कोलायत: कोलायत के गिरिराजसर - कोलासर पश्चिम एवं पंचपीठ की ढाणी में पेयजल सुविधा के लिए ₹5.98 करोड़ का कार्य स्वीकृत
कोलायत क्षेत्र में पेयजल उपलब्धता को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, गिरिराजसर कोलासर (West) तथा पंचपीठ की ढाणी में घरेलू नल कनेक्शन (FHTC) उपलब्ध कराने हेतु 5 करोड़ 98 लाख रुपये की लागत से जलापूर्ति कार्य स्वीकृत किया गया है। यह कार्य जल जीवन मिशन (JJM) के अंतर्गत PHED विभाग द्वारा जारी किया गया है।विधायक अंशुमान सिंह भाटी ने जानकारी दी