छौड़ाही: मध्य विद्यालय पनसलला में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का हुआ आगमन
मंगलवार को लगभग 11:00 बजे में मध्य विद्यालय पंसाला में नेता प्रतिपक्ष के रद्द तेजस्वी यादव का हुआ आगमन। उनके साथ मौजूद रहे चेरिया बरियारपर विधानसभा के सुशील कुशवाहा के साथ बखरी के पूर्व विधायक सूर्यकांत पासवान के साथ कई राजद कार्यकर्ता साथ कई दर्शक लोग भी रहे मौजूद।