बलरामपुर: मोतीपुर कला में तालाब में डूबे पिता-पुत्र के परिजनों से मिले विधायक कैलाश नाथ शुक्ला, मदद का दिया आश्वासन
मंगलवार 4:00 बजे विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ला लालिया थाना क्षेत्र के मोतीपुर कला में बैलगाड़ी सहित तालाब में गिरने से पिता पुत्र एवं बैलों के मृत्यु हो जाने पर परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दिया और हर संभव मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि इस संकट की घड़ी में जिला प्रशासन एवं सरकार उनके साथ है हर संभव मदद उपलब्ध कराई जाएगी।