पाली: दीपावली पर अस्थाई पटाखा विक्रय के लिए बैठक संपन्न, पाली में सगरा तालाब के पास लगेंगी दुकानें
Pali, Umaria | Oct 10, 2025 कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन की अध्यक्षता तथा पुलिस अधीक्षक विजय कुमार भागवानी की उपस्थिति में बैठक संपन्न हुई बैठक में बताया गया कि, पाली तहसील में सगरा तालाब, ग्राम पंचायत मलियागुड़ा,ग्राम चौरी के हाट बाजार में लगने वाली दुकानों के लिए स्थल चिन्हित किया गया है। कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने कहा कि प्रस्तावित स्थलों पर स्थापित पटाखा दुकान लगाई जांय