फर्रुखाबाद: ग्राम खानपुर में घर के बाथरूम में संदिग्ध हालत में मिला बुजुर्ग का शव, पुलिस जांच में जुटी
थाना कादरी गेट के ग्राम खानपुर निवासी 70 वर्षीय सुधीर सिंह गंगवार अविवाहित थे। वह अपने घर में अकेले ही रहते थे, सोमवार मंगलवार की रात तक वह घर के बाहर देखे गये, दिल्ली में रह रहे सुधीर गंगवार के भाई योगेन्द्र नें उन्हें फोन किया तो फोन नही उठा, जिसके बाद आस-पास के लोगों को सूचना मिली। ग्रामीणों नें डायल 112 को फोन पर सूचना किया।