पानीपत: मसानी बैराज को लेकर केंद्र सरकार के साथ जल्द होगी हरियाणा और राजस्थान के अधिकारियों की बैठक
मसानी बैराज का पानी दिनों दिन दूषित हो रहा है, जिसके चलते आसपास के गांव के लोग कई बार आंदोलन कर चुके हैं और पिछले दिनों विधानसभा की एक कमेटी ने भी मसानी बेराज का दौरा कर स्थिति को भांपा था। इसी को लेकर जल्द ही केंद्र सरकार व राज्य सरकार के अधिकारियों के बीच बैठक होने जा रही है।