बकानी: बकानी थाना परिसर में तीन नए कानून की प्रदर्शनी में अपराध जांच और अभियोजन का सीधा प्रसारण देखा गया
बकानी थाना परिसर में तीन नए कानून की प्रदर्शनी में अपराध जांच और अभियोजन का देखा सीधा प्रसारण झालावाड़ जिले के बकानी थाना परिसर में 13 अक्टुबर सोमवार को 12 बजे के लगभग तीन नए कानून की प्रदर्शनी का सीधा प्रसारण किया गया प्रदर्शनी तीन नए आपराधिक कानून सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम के लागू होने की पहली वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित की गई राज्य स्त