राजपुर: छिंदवाड़ा में 19 मासूमों की मौत पर बाला बच्चन का हमला, कहा- गूंगी-बहरी सरकार सत्ता के नशे में चूर
छिंदवाड़ा में 19 मासूमों की मौत पर पूर्व ग्रहमंत्री बाला बच्चन का हमला – कहा, “गूंगी-बहरी सरकार सत्ता के नशे में चूर, स्वास्थ्य मंत्री दें इस्तीफ़ा” छिंदवाड़ा में हुई दर्दनाक घटना, जिसमें 19 मासूम बच्चों ने दम तोड़ दिया, ने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है। इस हृदयविदारक हादसे के बाद राजपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विजय स्तंभ पर मोमबत्तियाँ जलाई।