इटावा: मध्य प्रदेश से आने वाले अवैध खनन परिवहन वाहनों पर बढ़पुरा और खनन अधिकारी ने की कार्रवाई के संबंध में सीओ ने दी जानकारी
Etawah, Etawah | Nov 29, 2025 सीओ आयुषी सिंह ने शनिवार सुबह 6: 45 बजे मीडिया सेल के जरिए बताया बढ़पुरा थाना और खनन अधिकारी ने शुक्रवार की देर शाम मध्य प्रदेश के रास्ते बिना प्रपत्रों के जनपद से होकर परिवहन कर राजस्व को नुकसान पहचाने के प्रयास में पांच मोरंग गिट्टी के डंपर और ट्रकों को पकड़ा गया है जिन्हें सीज करने के साथ जुर्माना लगाया गया है। इसके अलावा तीन चालकों को भी गिरफ्तार किया है