संभल: संभल के राय सत्ती थाना क्षेत्र के नाहरठेर में जींस वाशिंग प्लांट पर सिटी मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार द्वारा की गई कार्रवाई
संभल के राय सत्ती थाना क्षेत्र में सिटी मजिस्ट्रेट संभल प्रशासन द्वारा एक अवैध जींस वाशिंग प्लांट पर कार्यवाही की गई।यह कार्यवाही गोपनीय सूचना आधार पर की गई,जिसमें प्लांट में कई गंभीर अनियमितताएं सामने आई। निरीक्षण में प्लांट में भूमिगत जल का अवैध दोहन किया जा रहा था, इसके लिए भूगर्भ जल विभाग से कोई अनुमति भी नहीं ली गई थी।