मल्हारगंज: इंदौर में मनेगी लता मंगेशकर जयंती, राष्ट्रीय लता मंगेशकर अलंकरण समारोह में कलाकार देंगे प्रस्तुति
स्वर कोकिला लता मंगेशकर की जन्म जयंती 28 सितंबर को है..इसके उपलक्ष्य में इंदौर में राष्ट्रीय लता मंगेशकर अलंकरण समारोह का आयोजन होगा। इस बार यह समारोह दो दिवसीय 27 व 28 सितंबर को होगा। गौरतलब है कि यह सम्मान एक वर्ष संगीत निर्देशन और अगले वर्ष पार्श्व गायन के क्षेत्र में दिया जाता है। इसी क्रम में वर्ष 2024 के लिए यह सम्मान संगीत निर्देशक शंकर-एहसान-लाय को