बगहा: रामनगर में मिला एक व्यक्ति का शव
खबर बगहा के रामनगर से है जहाँ हरिनगर रेलवे स्टेशन से नरकटियागंज जाने वाले रामरेखा पूल संख्या 317 के समीप मृत व्यक्ति मिला, जिसे देखकर स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना रेलवे कर्मी को जा कर दी, मौके पर रेलवे जीआरपीएफ के साथ रामनगर थाना की टीम घटना स्थल पर पहुंची, काफी छानबीन करने के बाद मृत के पास पास से मोबाइल, और उसका आई कार्ड मिला, रविवार दोपहर तीन बजे की बताई