करगहर: पुलिस ने धनेज गांव से 19 लीटर देशी एवं विदेशी शराब के साथ तीन शराब तस्करों को किया गिरफ्तार, भेजा जेल
अबु अंसारी उम्र-31 वर्ष पिता अब्दुल कमाल, गुलशन कुमार उर्फ टप्पू गुप्ता उम्र 23 वर्ष, पप्पु कुमार गुप्ता उम्र-31 वर्ष दोनों पे०-स्व० सुकेश कुमार गुप्ता तीनों ग्राम-धनेज थाना करगहर जिला रोहतास को अंग्रेजी शराब कुल 9 लीटर एवं 10 लीटर देशी महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है तथा करगहर थाना कांड सं०-02/26 दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।