कैराना: कैराना कोतवाली पुलिस ने बालिका के अपहरण के प्रयास के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया
Kairana, Shamli | Oct 17, 2025 कैराना नगर के मोहल्ला दरबारखुर्द रेतावाला निवासी एक महिला ने एक दिन पूर्व कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बताया था कि गुरुवार को उसकी 10 वर्षीय बेटी घर के बाहर खेल रही थी। तभी ई—रिक्शा में सवार दानिश निवासी गांव आमवाली थाना झिंझाना हाल निवासी दरबारखुर्द रेतावाला आया और उसकी बेटी को जबरदस्ती ई—रिक्शा में डालकर अपहरण कर ले जाने लगा।