हज़ारीबाग: सम्राट महाराज जरासंध जी की 5228वीं जयंती पर विधायक प्रदीप प्रसाद हुए शामिल, जरासंध जी को बताया न्यायप्रिय शासक
शनिवार दोपहर दो बजे हजारीबाग के बड़ा बाजार स्थित जैन भवन में अखिल भारतवर्षीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा द्वारा सम्राट महाराज जरासंध जी की 5228वीं जयंती मनाई गई। विधायक प्रदीप प्रसाद ने श्रद्धासुमन अर्पित कर कहा कि जरासंध जी एक वीर योद्धा, कुशल शासक और न्यायप्रिय नेतृत्व के प्रतीक थे। उन्होंने समाज में एकता व सेवा की भावना को सशक्त करने का आह्वान किया।