विदिशा नगर: सिविल लाइन पुलिस ने थाना क्षेत्र से गुम हुई किशोरियों को किया बरामद, शनिवार शाम परिजनों को सौंपा
विदिशा पुलिस द्वारा चलाए जा रहे हैं ऑपरेशन मुस्कान में सिविल लाइन पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है 3 अगस्त को शेरपुर से 16 वर्षीय किशोरी और 23 अगस्त को हरिपुरा से 17 वर्षीय किशोरी घर से बिना बताए गायब हुई थी दोनों मोमलों की शिकायत है पुलिस ने मामला दर्ज ऑपरेशन मुस्कान के तहत उनकी खोजबीन शुरू की। तकनीकी साक्ष्य और जांच पड़ताल कर भोपाल और बिलासपुर से खोजा।