घट्टिया: महाकाल एलपीजी ड्राइवर एसोसिएशन ने 1 दिसंबर से गाड़ी न चलाने की चेतावनी दी, रखी अपनी मांग
Ghatiya, Ujjain | Nov 27, 2025 उज्जैन जिले की घट्टीया तहसील इस्थित एलपीजी प्लान के गैस सिलेंडर ट्रक ड्राइवरो द्वारा पूर्व से चली आ रही अपनी मांगो को लेकर एसडीएम के नाम तहसीलदार और पुलिस थाने पर सौपा ज्ञापन, यूनियन अध्यक्ष रमेश चौहान ने बताया की वर्ष 2023 से ड्राइवरो की तनख्वाह बढ़ाने की बात हुई थी की टेंडर हो जाये तो तनख्वाह बड़ा दी जाएगी।