इटावा: फ्रेंड्स कॉलोनी इलाके के नवीन मंडी में धान बेचने पहुंचे किसान पर लोहे की रोड से हमला, पुलिस जांच में जुटी
Etawah, Etawah | Oct 5, 2025 नई मंडी में धान बेचने गए इंटगाव निवासी किसान विमल यादव पर जानलेवा हमला हो गया। किसान अपनी 51 बोरी धान की तुलाई करा रहे थे। लेकिन तुलाई पूरी होने के बाद पल्लेदारों द्वारा चार बोरी धान गायब कर दी गई। जब किसान ने विरोध किया और सवाल पूछा तो मंडी में मौजूद पल्लेदारों ने लोहे की रोड से सिर फोड़ दिया। पुलिस ने रविवार सुबह 9 बजे शिकायत पर जांच शुरू कर दी हैं