बांसगांव: बहन से बातचीत करने पर किशोर ने रकहट नरौहा पुलिया के पास युवक को मारी गोली, युवक की हालत गंभीर, किशोर पुलिस हिरासत में
गगहा थाना क्षेत्र के रकहट नरौहा पुलिया के पास रविवार शाम उस समय सनसनी फैल गई, जब 17 वर्षीय किशोर ने ने पड़ोसी युवक पवन को गोली मार दी। बताया जा रहा है कि आरोपी किशोर को यह बात नागवार गुजरी कि उसका पड़ोसी उसकी बहन से बातचीत करता है। इसी को लेकर दोनों के बीच तीन साल से रंजिश चल रही है। रविवार शाम विवाद इतना बढ़ा कि आरोपी ने गोली मार दी।