मंडला: ग्राम मधुपुरी में आबकारी विभाग ने महिलाओं के सहयोग से 2 अवैध शराब अड्डों पर दी दबिश
Mandla, Mandla | Nov 3, 2025 जिला आबकारी अधिकारी रामजी पांडेय के मार्गदर्शन में सोमवार को दोपहर 2:30 बजे ग्राम मधुपुरी में ग्राम की महिलाओं की उपस्थिति एवं सहयोग से आबकारी विभाग मण्डला द्वारा मदिरा के अवैध 2 अड्डों पर दबिस देकर 55 लीटर कच्ची मदिरा एवं 65 डब्बों में भरा लगभग 650 किलो महुआ लाहन बरामद किया गया। जप्त लाहन को घटनास्थल पर ही नष्ट किया गया। 2 प्रकरण दर्ज किए गए।