कोलायत: सेवा पर्व पखवाड़े के तहत कोलायत के भोलासर व चानी में ग्रामीण सेवा शिविर का आयोजन, बड़ी संख्या में लोग रहे मौजूद
ग्राम पंचायत भोलासर में आयोजित ग्रामीण सेवा शिविर जनकल्याण का सशक्त उदाहरण बना। इस शिविर में राजस्व से लेकर सामाजिक सुरक्षा योजनाओं तक कई मामलों का त्वरित निस्तारण किया गया। राजस्व ग्राम भोलासर चौहानान, पटवार हल्का भोलासर, तहसील कोलायत के खातेदार जगदीश सिंह पुत्र गुमान सिंह की पुश्तैनी भूमि खसरा संख्या 49 में नाम गलत दर्ज था, आज शिविर में उनकी समस्या मिटी।