कुचाई: कुचाई के दलभंगा में CNT एक्ट का 117वां स्थापना दिवस मनाया गया
कुचाई के दलभंगा में बकास्त मुंडारी खुतकट्टी रक्षा एवं विकास समिति (39 मौजा) की ओर से मंगलवार दोपहर लगभग एक बजे छोटानागपुर कास्तकारी अधिनियम 1908 का 117वां स्थापना दिवस मनाया गया. कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने सीएनटी एक्ट को आदिवासियों का सुरक्षा कवच बताते हुए इसे ओर प्रभारी ढंग से लागू करने की मांग की गयी. मौके पर समिति के अध्यक्ष मान सिंह मुंडा, सचिव लखिरा