खिरकिया छीपाबड़ थाना क्षेत्र में गुरुवार रात 8 बजे एक बाइक और बोलेरो की टक्कर हो गई। चारुवा रोड पर हुए इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस घटना की जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार, खिरकिया के दीपगांव निवासी बबलू काजले (32) गुरुवार रात को बाइक से कहीं जा रहा था। इस दौरान चारुवा रोड पर बोलेरो ने उसे टक्कर मार दी।