हिसुआ: ज़िले में पुलिस ने चलाया वाहन जांच अभियान, 541 वाहनों से हुई ₹137000 राजस्व की प्राप्ति
Hisua, Nawada | Oct 19, 2024 हिसुआ सहित नवादा जिले की पुलिस ने वाहन जांच के दौरान 541 वाहनों का जांच किया जिसमें पुलिस ने जिलेभर से 137000 रुपए राजस्व वसूली किया है । शुक्रवार की रात 09:00 तक कुल 541 वाहनो का जांच किया गया जिसमें जिले भर से 137000 रुपए राजस्व वसूली किया गया है। वही इस मामले की जानकारी अगले दिन शनिवार की दोपहर 01:30 बजे के आसपास जिला पुलिस कार्यालय द्वारा दी गई है।