पाटन: चौहटा ग्राम में राइस मिल के ट्रांसफार्मर से लाखों का सामान चोरी, नूनसर पुलिस चौकी कर रही है जांच
पाटन के ग्राम चौहटामें वीरेंद्र पटेल की राइस मिल के सामने रखे ट्रांसफार्मर से चोरों ने लाखों का सामान पार कर दिया। वीरेंद्र पटेल और उनके कर्मचारियों ने मंगलवार दोपहर 1:00 बताया कि 33 केवी लाइन वाले ट्रांसफार्मर से उसका सामान बड़ी ही सुनियोजित ढंग से चोरी किया गया है मामले की शिकायत उन्होंने नूंसर पुलिस चौकी से की है और चोरों को गिरफ्तार करने की मांग की है।