पड़वा: पड़वा पुलिस ने 80 किलो जावा महुआ किया नष्ट
Padwa, Palamu | Sep 28, 2025 थाना क्षेत्र के काजरमा गांव में महुआ शराब बनाने की लिए तैयार 80 किलो जावा महुआ को विनष्ट किया गया. एसआई विकी कुमार ने बताया गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर अवैध शराब भठी को ध्वस्त कर दिया गया है. हालांकि इसमें किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. थाना प्रभारी ने बताया कि अवैध शराब चुलाई के विरुद्ध सघन छापामारी जारी रहे