मांडू: सीसीएल मुख्यालय, रांची के उपनिदेशक ने सारूबेड़ा परियोजना का निरीक्षण किया
Mandu, Ramgarh | Nov 30, 2025 सीसीएल कुजू क्षेत्र अंतर्गत सारूबेड़ा परियोजना के सारूबेड़ा वेस्ट ओसीपी का सीसीएल मुख्यालय, रांची के उपनिदेशक पी हनुमंत राव ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान ओसीपी में आउट सोर्सिंग कार्य कर रही कृष्णा इंफ्रास्ट्रक्चर खदान में कर्मचारियों के बीच भारत सरकार द्वारा पारित श्रम संहिता कानून के बारे में जागरूकता अभियान चलाया। मौके पर पी हनुमंत राव ने कहा कि भारत सरका