निवाई: झिलाय पंचायत के प्रशासक प्रतिनिधि छोटु महाराज के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने SDM को समस्या को लेकर सौंपा ज्ञापन
Niwai, Tonk | Oct 13, 2025 उपखंड क्षेत्र गांव झिलाय पंचायत प्रशासक प्रतिनिधि छोटु महाराज के नेतृत्व में सैकड़ो ग्रामीणों ने आज़ सोमवार दोपहर करीब 2 :30 बजे गांव में भरें बारीश के पानी कि निकासी को लेकर उपखंड अधिकारी रामकरण सिंह को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया की ग्राम झिलाय में तिन सो वर्ष पुरानी गांव के चारों ओर बनी खाइयों पर अवैध अतिक्रमणों को हटा कर पानी निकालें