सहसवान: दहगवाँ के ब्लॉक परिसर में पंचायत सचिवों ने काली पट्टी बांधकर किया सांकेतिक धरना प्रदर्शन
ग्राम पंचायतों में तैनात ग्राम विकास और ग्राम पंचायत अधिकारियों ने सोमवार को ऑनलाइन उपस्थिति प्रणाली लागू किये जाने के फैसले पर विरोध जताया है। शासन के फरमान के खिलाफ स्थानीय ब्लॉक मुख्यालय पर लामबंद ग्राम पंचायत सचिवों ने काली पट्टी बांधकर बीडीओ को ज्ञापन सौंपा है। ग्राम पंचायत और ग्राम विकास अधिकारी समन्वय समिति के बैनर तले लामबंद सचिवों का धरना हुआ हैं।