बंजरिया: सुंदरपुर बूथ पर सिकरहना नदी के ऊपर बने चचरी पुल से 6 किमी पैदल चलकर मतदान के लिए पहुंचे वोटर
सुंदरपुर बूथ पर मंगलवार 12 बजे सिकरहना नदी पर बने चचरी पुल से 6 किमी पैदल चल कर मतदान के लिए पहुंचे वोटर। पब्लिक एप्प की टीम से मतदाताओं ने बताया कि चचरी पुल आनन फानन में बनाया गया है। मजबूत नही है,जान जोखिम में डालकर हम लोग आ जा रहे है। 6 किमी पैदल चल कर वोट देने आए है। बता दे कि सुंदरपुर में नदी के दक्षिण नयका टोला व पकड़िया टोला में कुल 300 मतदाता है।