पधर: पाली की प्रधान ने मसेरन वार्ड में गंदे पानी की नालियों का किया निरीक्षण
Padhar, Mandi | Oct 20, 2025 ग्राम पंचायत पाली के मसेरन वार्ड में गंदे पानी के निकासी के लिए बनाई जा रही नालियों का ग्राम पंचायत पाली की प्रधान जया स्वरूप ने निरीक्षण किया। वहीं उन्होंने बताया कि लोगों की समस्या को ध्यान में रखते हुए मसेरन वार्ड में गंदे पानी के निकासी के लिए नालियों का निर्माण करवाया गया। वहीं उन्होंने कहा कि अब लोग गंदे पानी को इन नालियों से निकासी करें।