मोहनपुर: मोहनपुर में पीडीएस विक्रेता उपभोक्ताओं को 5 किलो की जगह 4 किलो अनाज देते हैं, विक्रेता ने कहा आवंटन कम है
Mohanpur, Gaya | Oct 10, 2025 मोहनपुर प्रखंड के अंतर्गत ग्राम राजौंधा से पुरा मामला सामने आया है। उपभोक्ताओं का आरोप है कि मनोज यादव पीडीएस, पैक्स विक्रेता 5 किलो अनाज के जगह पर 4 किलो ही अनाज वितरण कर रहे हैं। इस संबंध में पीडीएस, पैक्स विक्रेता मनोज यादव से शुक्रवार को 2:00 दिन में बात किया तो उन्होंने बताया कि गला का आवंटन कम है जिसके चलते 4 किलो अनाज वितरण किया जाता है ।