जांजगीर: पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल का आरोप: जांजगीर विधायक अपराधियों को दे रहे संरक्षण
जांजगीर चांपा जिले में राजनीति गहमा गई है पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल का आरोप है कि जांजगीर चांपा के विधायक व्यास कश्यप कांग्रेस का कमच्छा लगाकर खूंखार अपराधियों के बर्थडे में केक काटने पहुंचा था। विधायक का काम है अपराधियों को जेल के दहलीज पर भेजवाना न की संरक्षण देना।