हाजीपुर: वैशाली DM ने 6 नवंबर को वोट देने के लिए वैशाली जिले के मतदाताओं से हाथ जोड़कर की अपील
वैशाली एटीएम वर्षा सिंह वैशाली जिले के सभी मतदाताओं से 6 नवंबर को वोट देने के लिए हाथ जोड़कर के अपील की है। वैशाली DPRO ने वीडियो जारी करके बुधवार को शाम लगभग 6:00 बजे बताया।