खुरई: पत्नी के मजदूरी करने पर शक में पति ने की मारपीट, पत्नी ने शहरी थाने में मामला दर्ज कराया
Khurai, Sagar | Oct 11, 2025 शनिवार रात लगभग 8 बजे शहरी थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सुभाष वार्ड निवासी भारती रैकवार ने रिपोर्ट लिखाई कि शनिवार शाम उसका पति आया और पूछा कि कहा गई थी तो उसने बताया कि काम पर गई थी उसके पति ने यह कहते हुए पीटने लगा कि अब नहीं जाना लेकिन जब उसने कहा कि तुम काम नहीं करोगे तो उसे जाना पड़ेगा इसी पर और पीटने लगा, पत्नी ने थाने में कराया मामला दर्ज