फिरोज़ाबाद: नर्गिस स्कूल के गार्ड के बेटे को बाइक सवार दो लोगों ने मारी गोली, घटना का लाइव CCTV वीडियो आया सामने
यूपी के फ़िरोज़ाबाद जिले थाना मटसेना क्षेत्र के रसीदपुर कनेटा स्थिति नर्गिस स्कूल गार्ड के बेटे को बाइक सवार दो लोगो ने गोली मार दी है। घटना के बाद बदमाश तमंचा लहराते हुए मोके से फरार हो गए। मगलवार की सुवह घटना का लाइव cctv वीडियो सामने आया है। वही मोके पर पहुंची पुलिस मामले की जाँच पड़ताल मे जुट गयी है।