मितौली: दहशत फैलाने के उद्देश्य से एक निजी पार्टी के नेता द्वारा बजाया जा रहा कार का हूटर, वीडियो हुआ वायरल
आज मंगलवार दिनांक 28 अक्टूबर 2025 को 9:00 बजे मितौली सर्कल के थाना क्षेत्र मितौली मैगलगंज में एक पार्टी के नेता द्वारा सड़कों पर खुले आम बजाया जा रहा कार का हूटर लोगों ने कहा कि फैलाई जा रही दहशत । हूटर बजाने का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल। अब देखना दिलचस्प होगा कि प्रशासन इस पर क्या लेगा संज्ञान ।