हज़ारीबाग: लूट की योजना बना रहे तीन अपराधी हथियार समेत गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा न्यायिक हिरासत में
अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) के नेतृत्व में सशस्त्र बल और थाना पुलिस की टीम ने विभिन्न जगहों पर वाहन चेकिंग शुरू की। इसी दौरान महुडर-विष्णुपुरी रोड पर अपाचे बाइक पर सवार अपराधियों ने पुलिस को देखकर भागने की कोशिश की। पुलिस की तत्परता से तीन अपराधियों को दबोच लिया गया, जबकि एक आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।