बिछिया: बिछिया विधायक ने शिक्षिका खेमलता टेकाम को दी विदाई, 39 साल की सेवा के लिए जताया आभार
घुघरी स्थित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की वरिष्ठ शिक्षिका श्रीमती खेमलता तेकाम को उनकी 39 वर्ष की लंबी और समर्पित सेवा के पश्चात सेवानिवृत्ति पर भावभीनी विदाई दी गई। इस अवसर पर आयोजित समारोह में बिछिया विधानसभा क्षेत्र के विधायक नारायण सिंह पट्टा विशेष रूप से आज मंगलवार की शाम 4 बजकर 30 मिनट पर सम्मिलित हुए। विधायक पट्टा ने शिक्षिका खेमलता टेकाम जी के विद्याल