गुमला: दिल्ली में एक साल से काम कराने के बाद भी महिला को नहीं मिली मजदूरी, दलाल कर रहा टालमटोल
Gumla, Gumla | Jan 10, 2026 ठुठा टोली गांव की रहने वाली 32 वर्षीय महिला राजकुमारी देवी को दिल्ली में एक प्लेसमेंट एजेंसी ने घरेलू कार्य के लिए एक जगह लगा दिया।एक साल काम करने के बाद उसे सिर्फ 28000 का भुगतान मिला। बाकी पैसे दलाल खा गया। ताज्जुब की बात यह है कि महिला को हर महीने मजदूरी नहीं देकर दलालों के हाथ में पैसा दिया गया। जब महिला की मां बीमार पड़ी तब उसे₹9000 देकर घर भेज दिया गया