मुरादाबाद: एमडीए ने अवैध प्लाटिंग के खिलाफ बुलडोज़र चलाकर शुरू किया बड़ा अभियान
पंडित नगला रोड पर एमडीए की टीम ने अवैध प्लाटिंग हटाने के लिए बुलडोज़र चलाया। इस अभियान में लगभग 5 बीघा जमीन पर अवैध प्लाटिंग को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया गया। एमडीए का यह अभियान शहर में अवैध निर्माण और प्लाटिंग को रोकने के उद्देश्य से जारी है। स्थानीय प्रशासन ने कहा कि वे नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रखेंगे।