कांके: Encounter से गैंगस्टरों के परिजन दहशत में, DGP से लगाई गुहार, कहा- गोली मत मारिए
Kanke, Ranchi | Sep 26, 2025 झारखंड में एक के बाद एक गैंगस्टर के ENCOUNTER के बाद अब अन्य गैंगस्टरो में डर का माहौल है.कई खुद अंदर ग्राउंड हो गए. तो किसी के परिजन ENCOUNTER के डर से पुलिस से गुहार लगा रहे है. उत्तम का साथी रहे अपराधी दानिश के परिजन पुलिस मुख्यालय पहुंचे और DGP से गुहार लगाया. हुजूर गोली मत मारिए पकड़ कर जेल भेज दीजिए.