हथुआ: मीरगंज: पाण्डेय समईल गाँव में पति ने 5 लाख में सुपारी देकर 4 शूटरों से करवाई पत्नी की हत्या, खुलासा
मीरगंज थाना क्षेत्र के पाण्डेय समईल गाँव में पति-पत्नी के आपसी विवाद ने एक जघन्य हत्याकांड का रूप ले लिया। पति ने 5 लाख रुपये की सुपारी देकर चार शूटरों की मदद से अपने पत्नी की घर में घुसकर गोली मारकर हत्या करा दी। इस सनसनीखेज मामले का खुलासा हथुआ SDPO ने सोमवार दोपहर 1 बजे प्रेस वार्ता कर किया।