मुशहरी: मुजफ्फरपुर सदर एसपताल के जल जमाव से खुद अधिकारी और कर्मी परेशन है बरसात भर लगा रहता है।#jansmsya
मुजफ्फरपुर सदर एसपताल के जल जमाव से खुद अधिकारी और कर्मी परेशन है। सदर एसपताल में बरसात के समय लगातर जल जमाव बना रहता है जिस वजह से कई कार्यलय के कर्मी को आने जाने में दिक्कत होती है जल जमाव स्थल पर आयुषमैन भारत, एसपताल अधीक्षक, मेटरौन नर्स कार्यालय साहित आधे दर्जन कार्यालय हैं जिसमें लगभग 150 कर्मचार काम करते हैं और जल जमाव से सभी परेशान रहते हैं