सहसवान: सहसवान के डार्लिंग रोड पर ई-रिक्शा पलटने से सड़क किनारे बाइक पर बैठे डॉक्टर घायल, बरेली रेफर
सहसवान के डार्लिंग रोड पर सहसवान चौराहे पर बाइक पर डॉक्टर आमिर बैठे थे। प्रमोद इंटर कॉलेज की तरफ सें आ रही डिजायर कार नें ई रिक्शा में टक्कर मार दी, टक्कर लगने से ई रिक्शा पलट गया और पास में ही बाइक पर बैठे डॉक्टर आमिर के चोट लग गयी। घटना में हाथ की एक उंगली भी कट गयी। डॉ0 आमिर को सहसवान के सीएचसी में भर्ती कराया गया। घटना शुक्रवार को लगभग शाम 4:00 की है।