बड़नगर: ग्राम असावता में पुत्र की आत्महत्या, मारपीट के आरोप में पिता पर मामला दर्ज
जिले के बड़नगर थाना क्षेत्र के ग्राम असावता में विगत दिनों कैलाश पिता भारतलाल उम्र 30 वर्ष ने घर के ढालिये में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी । थाना प्रभारी अशोक पाटीदार ने बुधवार 5 बजे बताया कि पिता भारतलाल द्वारा शराब पीकर आये दिन बेटे भारत के साथ मारपीट की जा थी , घटना वाले दिन भी रिश्तेदारों के सामने मारपीट की गई थी ।