शिवपुरी नगर: किस्त भरने के बाद भी बाइक उठा ली, खजुरी निवासी कलावती ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार
सिरसौद थाना क्षेत्र के ग्राम खजुरी निवासी कलावती आदिवासी ने एक वसूली एजेंट पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। महिला का कहना है कि उसने हीरो होंडा बाइक फाइनेंस पर खरीदी थी, जिसकी किस्तें वीरेंद्र चौहान नामक व्यक्ति नियमित रूप से उसके घर आकर ले जाता था। कलावती ने बताया कि कई बार रसीद मांगने के बावजूद वीरेंद्र यह कहकर टाल देता था कि “ऑफिस से रसीद मिल जाएगी।”