सपा कार्यालय गिराने वाले बुलडोजर से ढूंढकर उनका स्मारक भी गिराएगा, बोले अखिलेश यादव
Sadar, Lucknow | Sep 17, 2025 अखिलेश यादव ने कहा आपने भी अगर कब्ज़ा करके कुछ बनाया है तो जिस बुलडोजर से समाजवादी पार्टी कार्यालय गिरेगा वही बुलडोजर ढूंढकर उनका भी स्मारक गिराएगा। आपने बहुत लोगों के घर गिराए हैं। ये कमज़ोर को डराते हैं लेकिन जब कमजोर को मौका मिलेगा तो इनका इलाज भी होगा।