देवसर: देवसर हायर सेकेंड्री में ‘कॉलेज चलो अभियान’ की शुरुआत, 12वीं के छात्रों को मिली उच्च शिक्षा की दिशा
कॉलेज चलो अभियान के तहत शासकीय महाविद्यालय देवसर के अकादमिक दल ने देवसर उत्कृष्ट हायर सेकेंड्री स्कूल में 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां दीं। इस दौरान विद्यार्थियों को स्नातक पाठ्यक्रमों, विभागीय योजनाओं, नई शिक्षा नीति 2020 और करियर निर्माण के अवसरों से अवगत कराया गया।