एत्मादपुर: गांव गिजौली में दो पक्षों के बीच हुए विवाद में समझौता, डीसीपी वेस्ट ने दी जानकारी
Etmadpur, Agra | Sep 29, 2025 थाना खंदौली क्षेत्र के ग्राम गिंजौली में दो पक्षों के बीच विवाद को आपसी समझौते से सुलझा लिया गया, दोनों पक्ष संतुष्ट हैं। जनपद में धारा-163 BNSS (पूर्व की धारा-144 CrPC) लागू है। आदेश का उल्लंघन या शांति-व्यवस्था भंग करने पर तुरंत विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।